'आज की सबसे खराब स्टोरी', टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली फेक खबरों पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक ऑनलाइन रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें यह दावा किया गया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं. शमी ने इस खबर को नकारते हुए इसे "आज की सबसे खराब कहानी" करार दिया.
आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में केवल 6 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी रेट 11.23 रही है.
इंस्टाग्राम पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
मोहम्मद शमी, जो फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं, ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा: "वेरी वेल डन महाराज. अपना जॉब के दिन भी किन लो कितना. विदाई है. बाद में देख लें हमराा. आप जैसे ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करो. आज का सबसे खराब स्टोरी सॉरी."

यह बयान साफ तौर पर उस रिपोर्ट की आलोचना थी जिसमें कहा गया था कि शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
शमी का टेस्ट करियर अब भी जारी
मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 229 विकेट हासिल किए हैं. उनका औसत 27.71 का रहा है. उन्होंने आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में खेला था.
इसके बाद वह वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि, इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में वापसी की और वह चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान शमी की कमी खली, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी को अंतिम स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं.