माइक हेसन बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए हेड कोच, लंबा टिक पाएंगे या फिर कर्स्टन की तरह जल्दी छोड़ेंगे पद?

Published on: 13 May 2025 | Author: Hemraj Singh Chauhan
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के कोच रह चुके माइक हेसन को नेशनल मेंस टीम का नया कोच बनाया है. वो 26 मई को अपना पद संभालेंगे. वो कितने समय तक कार्यभार संभालेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. 50 साल के माइक हेसन को कोचिंग का लंबा अनुभव है. साल 2012-18 तक वो न्यूजीलैंड के कोच रहे हैं.
इस दौर में कीवी टीम को सभी फॉर्मेट्स में काफी सफलता हासिल हुई. वनडे वर्ल्ड कप 2015 में उनके कार्यकाल में भारत को हराकर न्यूजीलैंड की फाइनल में पहुंची. हालांकि इग्लैंड ने उसका खिताब जीतने का सपता तोड़ दिया. हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ 2019 से लेक 2023 तक काम किया. मौजूदा समय में वह इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच हैं. उनके कार्यकाल में पाकिस्तान सुपर लीग में इस फ्रेंचाइजी को जीत मिली थी.
कोच बनने के बाद क्या बोले माइक हसन?
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हेसन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्मीद है कि उनका अनुभव और उनकी कोचिंग शैली से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फायदा मिलेगा. हमें भरोसा है कि उनके मार्गदर्शन में हमारी व्हाइट-बॉल टीम नए कीर्तिमान फिर से स्थापित करेगी. हेसन ने एशिया की दमदार टीमों में से एक पाकिस्तान का कोच बनने के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह टीम प्रतिभा से भरी है, और मैं इसे और बेहतर बनाने के लिए तत्पर हूं.
बांग्लादेश दौरा होगा उनकी पहली परीक्षा
पाकिस्तान के कोच के तौर पर माइक हेसन के कार्यकाल का पहली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज होगी. हालांकि मैचों का शेड्यूल बदल सकता है. वह अकीब जावेद की जगह लेंगे.अक्टूबर 2024 में गैरी कर्स्टन के अचानक इस्तीफे के बाद टीम के अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच के तौर पर अकीब जावेद काम कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर कर्स्टन को साल 2024 में दो साल के लिए कोच बनाया गया था. लेकिन उन्होंने छह महीने के भीतर ही उन्होंने इस भूमिका से हटने का फैसला किया.