BJP नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की हुई मौत, फंदे से लटका मिला शव, रात को फ्लैट पर आई थी गर्लफ्रेंड

Published on: 13 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
BJP leader Dilip Ghosh stepson dies: कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में मंगलवार को बीजेपी नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे का शव एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 26 वर्षीय श्रींजय मजूमदार के रूप में हुई है. वह दिलीप घोष की पत्नी रिंकु मजूमदार के पहले विवाह से थे. इस मामले में एक बड़ा इनपुट यह आ रहा है कि श्रींजय के फ्लैट में उसकी पूर्व प्रेमिका भी आई थी. दो से तीन दोस्त भी उसके यहां आए थे. हालांकि, अभी इस मामले में परिवार ने पुलिस में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
परिवार की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं
इस घटना को लेकर अभी तक मृतक के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ना ही रिंकु मजूमदार और ना ही उनके किसी रिश्तेदार ने पुलिस से संपर्क किया है. रिंकु बीजेपी की महिला मोर्चा से जुड़ी हुई नेता हैं और उन्होंने पिछले महीने ही दिलीप घोष से एक निजी समारोह में विवाह किया था.
कौन हैं बीजेपी नेता दिलीप घोष
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं. वे मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. साथ ही, वे 2021 से 2023 तक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं. घोष ने अप्रैल महीने में रिंकु मजूमदार के साथ पारंपरिक वैदिक रीति से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात सुबह की सैर के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता चला गया.
आईटी कंपनी में करता था काम
मृतक श्रींजय मजूमदार एक आईटी कंपनी में कार्यरत था, जो कोलकाता के साल्ट लेक क्षेत्र में स्थित है. उसकी मौत की खबर से परिवार में शोक की लहर है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.