आलिया भट्ट ने भारत-पाक तनाव पर लिखा इमोशनल पोस्ट, आर्मी के जवानों की माताओं की 'मन की बात' लिखी

Published on: 13 May 2025 | Author: Antima Pal
Alia Bhatt Shared Emotional Post: आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर देशवासियों का दिल जीत लिया. इस पोस्ट में उन्होंने उन माताओं की तारीफ की, जिन्होंने इन वीर जवानों को जन्म दिया और उनकी परवरिश की. भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बीच आलिया का यह संदेश देशभक्ति और मां के प्यार के गहरे भाव को दर्शाता है. उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और प्रशंसकों से लेकर आम लोगों तक ने इसे सराहा.
आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'पिछली कुछ रातें कुछ अलग सी थीं. जब देश सांस थाम लेता है, तो हवा में एक अजीब सी खामोशी छा जाती है. हमने उस चुप्पी को महसूस किया, उस चिंता को, जो हर बातचीत और खबर के पीछे थी.' उन्होंने सैनिकों की बहादुरी को 'बलिदान' बताया और कहा कि जब हम अपने घरों में सुरक्षित सोते हैं, तब हमारे जवान पहाड़ों पर जागकर हमारी रक्षा करते हैं. आलिया ने माताओं के त्याग को भी सलाम किया, जो अपने बच्चों को खतरे के बीच भेजती हैं.
'उनकी रीढ़ में एक अलग ही मजबूती है'
मदर्स डे के मौके पर आलिया ने उन माताओं को याद किया, जिनके बेटे-बेटियां देश की सेवा में तैनात हैं. उन्होंने लिखा- 'जब लोग फूल और गले मिलकर मदर्स डे मना रहे थे, मेरा मन उन माताओं के पास था, जिन्होंने नायकों को जन्म दिया. उनकी रीढ़ में एक अलग ही मजबूती है.' उन्होंने उन सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी, जो देश के लिए शहीद हो गए और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
'लव एंड वॉर' में नजर आएंगी एक्ट्रेस
आलिया की इस पोस्ट पर करण जौहर जैसे सितारों ने दिल वाले इमोजी के साथ समर्थन जताया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन पर देर से बोलने का आरोप भी लगाया. फिर भी उनकी यह पोस्ट देशभक्ति और मातृत्व के सम्मान का प्रतीक बनी. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी. उनकी यह पोस्ट साबित करती है कि वह न केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि देश के प्रति संवेदनशील नागरिक भी हैं.