‘I Love You, उठ जा यार’—झुंझुनूं के शहीद को पत्नी ने दिया दिल तोड़ देने वाला अंतिम विदाई, देखिए आंख नम कर देने वाला VIDEO

Published on: 12 May 2025 | Author: Anvi Shukla
Surendra Kumars last farewell: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से ताल्लुक रखने वाले भारतीय वायुसेना के जवान सुरेंद्र कुमार पाकिस्तानी हमले में देश के लिए शहीद हो गए. जैसे ही उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया, पूरा इलाका गमगीन माहौल में डूब गया. जनसैलाब शहीद को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा, लेकिन सबसे मार्मिक पल तब आया जब उनकी पत्नी ने ताबूत के पास बैठकर बिलखते हुए कहा— 'I Love You, प्लीज उठ जा यार.'
शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की इस भावुक पुकार ने हर किसी का दिल तोड़ दिया. उनका दुःख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके जीवन साथी को इस तरह अंतिम विदाई देनी पड़ेगी. आंखों में आंसू और दिल में गर्व के साथ उन्होंने अपने पति को अंतिम सलाम किया.
गांव ने नम आंखों से दी विदाई
पूरा गांव वीर जवान की शहादत पर शोकाकुल नजर आया. 'भारत माता की जय' और 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें' के नारों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. गांववालों और परिजनों ने कहा कि सुरेंद्र कुमार बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे और देश के लिए कुछ करना उनका सपना था. उन्होंने अपने सपने को साकार करते हुए वीरगति पाई.
ये देख कर मेरा तो कलेजा फट रहा है।
— ReporteR Sahab (@ReporterSahab) May 11, 2025
“I Love You प्लीज़ उठ जा यार” ये कहते हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।#Jhunjhunu pic.twitter.com/sWlezZ7DCl
देश ने खोया एक और जांबाज
इस हमले ने एक और जांबाज को हमसे छीन लिया. सुरेंद्र कुमार जैसे वीरों की बदौलत ही हमारा देश सुरक्षित है. उनकी शहादत हमेशा याद रखी जाएगी. ऐसे बहादुर सपूतों को देश कभी भुला नहीं सकता.
पत्नी के आखिरी शब्द – 'तू तो वादा करके गया था जल्दी लौटेगा, अब कैसे जिऊंगी?' उनकी पत्नी की यह करुण पुकार हर देशवासी को झकझोर गई. यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, पूरे देश का दुःख है.