‘आखिरी सांसे ले रहा है आतंकवाद…’ कानपुर में आतंकियों पर जमकर गरजे सीएम योगी

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
CM Yogi Met Shubham Dwivedi Wife: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम आदित्यनाथ उनके घर पहुंचे और घरवालों से मिले. कानपुर में उनके अंतिम संस्कार से पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शुभम 28 साल के थे और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. बता दें कि हमले के दिन वह अपनी पत्नी के साथ ट्रैवल कर रहा था. इनकी शादी 11 फरवरी को हुई थी और दोनों कश्मीर घूमने गए थे.
बता दें कि बुधवार रात को उनका पार्थिव शरीर और नेपाली नागरिक सुदीप न्यौपाने का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा. यहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उनके परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से हर तरह की सहायता का आश्वासन भी दिया. इससे पहले सीएम योगी ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से भी फोन पर बात की थी.
कानपुर में गरजे सीएम योगी:
सीएम योगी ने कहा कि किसी की पत्नी के सामने उसका सिंदुर मिटाना बिल्कुल स्वीकार्य नीहं है. भारत इसे बिल्कुल मंजूर नहीं करेगा. साथ ही कहा कि यह घटना बेहद क्रूर, डरावनी और कायराना थी. सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर इसकी निंदा कर रहा है. यह घटना दिखाती है कि अब आतंकवाद खत्म होने के पास आ चुका है. आतंकवाद आखिरी सांसे ले रहा है, ये सहा नहीं जाएगा और इन्हें सख्त सजा दी जाएगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। pic.twitter.com/MLX8w9VB8o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सीएम योगी ने यह भी कहा कि हम आतंकवाद को वोट की राजनीति से नहीं जोड़ते. हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे. अगर डबल इंजन की सरकार में कोई भी आतंक फैलाएगा तो वहा बच नहीं पाएगा.
मंत्री ने दिया शुभम के शव को कंधा:
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने खुद शुभम के शव को कांधा दिया. इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभम के पिता से मुलाकात की. साथ ही कहा था कि इस शहादत का बदला भारत जरूर लेगा.