'आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है', पीएम मोदी ने मधुबनी की जनसभा में दिया पाकिस्तान पर हमले का हिंट

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Anubhaw Mani Tripathi
PM Narendra Modi in Bihar: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी आज बिहार में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने का समय आ गया है. यह बयान पाकिस्तान को साफ संदेश देता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए तैयार है. सभा में पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
पंचायती राज और बिहार का विकास
पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम ने बिहार के विकास को गति देने वाली हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. बिजली, रेल और बुनियादी ढांचे से जुड़े ये प्रोजेक्ट बिहार में रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार वह पवित्र भूमि है, जहां महात्मा गांधी ने सत्याग्रह का संदेश दिया था. गांवों की मजबूती के बिना भारत का विकास अधूरा है.
ग्रामीण सशक्तिकरण और डिजिटल क्रांति
पिछले दशक में 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया और 5.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स स्थापित किए गए. डिजिटल पंचायतों ने जीवन-मृत्यु प्रमाणपत्र और भूमि धारण जैसे दस्तावेजों को आसान बनाया. 30 हजार नए पंचायत भवनों का निर्माण और 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड ग्रामीण विकास को नई दिशा दे रहा है.
महिलाओं का सशक्तिकरण
बिहार ने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की मिसाल कायम की. 'जीविका दीदी' कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों को 1,000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई. इससे महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा.
गरीबों के लिए आवास और सुविधाएं
पीएम ने बिहार के 1.5 लाख परिवारों को पक्के घरों में गृह प्रवेश और 15 लाख गरीब परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए. गैस, पानी, बिजली और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण भारत को सशक्त बना रही हैं.
इस दौरान पीएम ने कहा कि बीता दशक, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर का दशक रहा है. ये आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विकसित भारत की बुनियाद मजबूत कर रहा है. देश के 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों के घरों में नल से जल पहुंचा है, 2.5 करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचा है. जिन्होंने कभी सोचा नहीं था कि गैस के चूल्हे पर खाना बनाएंगे, उनको गैस सिलेंडर मिले हैं.
मखाना की खेती को लेकर पीएम ने कहा
पीएम ने मखाना की खेती को लेकर कहा कि आज मखाना देश और दुनिया के लिए सुपरफूड है, लेकिन मिथिला की तो ये संस्कृति का हिस्सा है. इसी संस्कृति को ही हम यहां की समृद्धि का भी सूत्र बना रहे हैं. हमने मखाने को GI टैग दिया है यानी मखाना इसी धरती का उत्पाद है, इस पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है. मखाना रिसर्च सेंटर को भी नेशनल स्टेटस दिया गया है.
भारत ने अपना बेटा खोया है
इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने अपना भाई खोया है तो किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. कोई बंगाली बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई गुजराती था, कोई बिहार का बेटा था. आज कारगिल से कन्याकुमारी तक, इन सभी की मौत पर हमारा दुख और गुस्सा एक जैसा है.
आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसका पता लगाएगा और उसे सजा देगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिलेगी. न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है.
भारत की आस्था पर हमला हुआ है
यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को इतनी बड़ी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. अब समय आ गया है कि आतंकियों ने जो भी जमीन छोड़ी है, उसे नष्ट कर दिया जाए. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी.