पाकिस्तान पर होगा परमाणु प्रहार? PM मोदी की सभा में 'चलो पाकिस्तान, करो परमाणु हमला' वाला पोस्टर लेकर पहुंचा शख्स

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से पीएम मोदी के दौरे के स्वरूप में बदलाव किया गया है. पहले पीएम मोदी इस मौके पर एक भव्य रैली को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब वे एक शोक सभा में शामिल होंगे. उनका यह दौरा केवल 55 मिनट का होगा और इस दौरान उनका संबोधन मात्र 15 मिनट का होगा.
मधुबनी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को छह स्तरों में बांटा गया है. एसपीजी की इनर कोर टीम, राज्य पुलिस के एलीट कमांडो, खुफिया विभाग के कर्मचारी, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम स्क्वॉड इस सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके में नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
PM मोदी के साथ ये नेता भी होंगे मौजूद
सुरक्षा कारणों से, जनसभा में सिक्के और पानी ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर 100 डॉक्टर और 15 मेडिकल टीमें तैनात की हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय, सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन सहित कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.
13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी आज मधुबनी वासियों को करीब 13,480 करोड़ रुपए की विकास प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. इन प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगे. यह परियोजनाएं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार लाने का कार्य करेंगी.
अलग-अलग संदेश, एकजुटता की आवश्यकता
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राज्य के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर इस समय जब कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की गहरी छाया बनी हुई है. एक ओर जहां मोदी की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया है, वहीं दूसरी ओर, कार्यक्रम स्थल पर एक व्यक्ति ने पोस्टर दिखाया जिसमें लिखा था 'चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार…', जो कि आक्रोश और देशभक्ति का प्रतीक था.