Chor Bazari Phir Se OUT: रिलीज हुआ भूल चुक माफ का नया गाना चोर बाजारी फिर से, फैंस को आई सैफ और दीपिका की याद

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Babli Rautela
Bhool Chuk Maaf song Chor Bazari Phir Se OUT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अहम किरदार वाली फिल्म भूल चुक माफ की रिलीज नजदीक आ रही है. टाइम लूप थीम वाली रोमांटिक कॉमेडी के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को काफी आकर्षित कर लिया है. अब, चोर बाजारी फिर से गाना रिलीज हो गया है. सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के इस गाने के रीमेक में राजकुमार और वामिका की नोकझोंक आपको पुरानी यादों में ले जाएगी.
आज, 24 अप्रैल, 2025 को, आगामी फिल्म भूल चुक माफ़ के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चोर बाजारी फिर से गाना शेयर किया. इसे नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, ज़हरा एस खान और तनिष्क बागची ने गाया है. यह गाना 2009 की फिल्म लव आज कल के चोर बाजारी का रीमेक है जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण थे.
भूल चुक माफ का गाना चोर बाजारी फिर से रिलीज
म्यूजिक वीडियो में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के किरदारों को एक मजेदार बाजार में दिखाया गया है. वे एक-दूसरे को चिढ़ाते और विजय ए गांगुली के कोरियोग्राफ किए गए मजेदार स्टेप्स पर थिरकते नजर आते हैं. नेटिजन्स ने म्यूजिक वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपनी तारीफ से भर दिया. एक व्यक्ति ने कहा, 'पुराने चोर बाजारी जैसा पुराना एहसास दे रहा है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'राजकुमार और वामिका की केमिस्ट्री बस मन को उड़ाने वाली है.'
एक यूजर ने लिखा, 'ओरिजिनल और रीमेक दोनों ही कमाल के हैं,' और दूसरे ने लिखा, 'अच्छा वीडियो दिलचस्प है. अच्छा हुआ कि गाने में कोई बदलाव नहीं किया गया.' तीसरे ने कमेंट में लिखा था, 'इस चोरी बाजारी में पागलपन बहुत ज़्यादा है.'
भूल चूक माफ के बारे में
भूल चूक माफ में, राजकुमार राव और वामिका गब्बी रंजन और तितली की भूमिका निभा रहे हैं, जो शादी करने वाले हैं. फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.