Pahalgam Terror Attack: अब सचिन का क्या होगा... पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों में छिड़ी बहस

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने CCS की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ 5 फैसले लिए हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए जाने वाले वीजा पर रोक लगा दी है. इसके अलावा SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. SVES वीजा के तहत भारत आने वाले वीजा धारकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. बाकी वीजा धारक 1 मई तक पाकिस्तान लौट सकते हैं.
पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान?
भारत सरकार के इस सख्त फैसले के बाद पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर चर्चा में हैं. वह सचिन मीना से बेहद प्यार करती थी और दोनों ने शादी कर ली. सचिन और सीमा एक बच्ची के माता-पिता हैं. मोदी सरकार के सख्त फैसले के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान वापस लौटेगी.
लोगों में छिड़ी बहस
बता दें कि सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थीं. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान के शारजाह से नेपाल पहुंचीं और शहर में कुछ दिन बिताए. इसके बाद वह काठमांडू से दिल्ली के लिए बस में सवार हुईं और चार बच्चों के साथ भारत पहुंचीं. सीमा सचिन और अपने बच्चों के साथ भारत में रह रही हैं. बुधवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री की प्रेस ब्रीफिंग के बाद इंटरनेट पर पूछा जा रहा है कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान लौटने के लिए कहा जाएगा?, क्या उन्हें अब पाकिस्तान वापस जाना चाहिए?
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की हैं सीमा
बता दें कि 32 साल की सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली हैं और अवैध रूप से भारत में घुस आई थीं. उनकी सचिन से ऑनलाइन मुलाकात हुई और वह उनके प्यार में पड़ गईं. अब सोशल मीडिया यूजर्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद वह अपने देश वापस जाएंगी या नहीं.
हाल ही में पांचवीं बार मां बनी हैं सीमा हैदर
एक यूजर ने लिखा, "सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजो, साथ ही हर उस सुरक्षा एजेंसी की जांच करो जिसने उसे कम से कम 3 राष्ट्रीय सीमाओं को पार करके उत्तर प्रदेश पहुंचने दिया." दूसरे ने लिखा की, "जब सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा है, तो सीमा हैदर को रहने की अनुमति क्यों दी गई है?" "इसमें सीमा हैदर भी जाएगी या उसको विशेष वीजा है?" साल 2023 में सीमा हैदर ने अपने पति गुलाम हैदर को पाकिस्तान में छोड़ दिया और अपने चार बच्चों को साथ ले आई और फिलहाल में वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है और हाल ही में सीमा ने सचिन की बेटी को जन्म दिया है.