शादी में हाईवोल्टेज ड्रामा! जूता चुराई में दुल्हे के पिता ने अचानक पकड़ा साली का हाथ, मचा ऐसा बवाल कि बिना दुल्हन लौटी बारात

Published on: 13 May 2025 | Author: Princy Sharma
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक हल्की-फुल्की शादी की रस्म ने ऐसा बवंडर खड़ा कर दिया कि दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर लौट गया. मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा और पूरी रात पंचायत चलती रही लेकिन नतीजा वही निकला: विदाई नहीं हुई.
पूरा मामला कासगंज के थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के लुहारी गवी गांव का है, जहां विटोना गांव से बारात आई थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी धूमधाम से की गई थीं. खाने-पीने से लेकर निकाह तक हर रस्म शांतिपूर्वक संपन्न हुई. लेकिन जैसे ही हल्की-फुल्की और मजेदार मानी जाने वाली 'जूता चुराई' रस्म शुरू हुई, वैवाहिक जश्न विवाद में बदल गया.
विवाद में बदला शादी का माहौल
इस रस्म के तहत दुल्हन की बहन ने मजाक में दूल्हे से 1000 रुपये मांगे, लेकिन दूल्हे ने केवल 200 रुपये देने की बात कही. यह बात मामूली बहस में बदली, लेकिन तब मामला गरमा गया जब दूल्हे के पिता शाकिब खान ने लड़की का हाथ पकड़ते हुए कहा, 'जूता पैरों में पहनाओ, तभी पैसे मिलेंगे.' इस बात से लड़की पक्ष खासा नाराज हो गया और माहौल बिगड़ गया.
दूल्हे वालों ने दी धमकी
लड़की के माता-पिता, रिहाना और लाल मुहम्मद ने कहा कि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर शादी की सारी रस्में निभाईं, लेकिन बेटी को सबके सामने अपमानित किया गया, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने विदाई रोक दी. मामला यहीं नहीं रुका, लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हे की मां ने कहा, 'लड़की को डिग्गी में डालकर ले जाएंगे,' और दूल्हे की बहन ने धमकी दी, 'घर ले जाकर काट देंगे.' इन बयानों से डरकर लड़की वालों ने साफ कह दिया कि वे अपनी बेटी को नहीं भेजेंगे.
मामला बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया
जब मामला ज्यादा तूल पकड़ गया, तो पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की और रातभर पंचायत चली, लेकिन विदाई पर सहमति नहीं बन सकी. दोपहर करीब 2 बजे, दूल्हा और उसके परिजन बिना दुल्हन के वापस लौट गए. दूल्हे के पिता शाकिब खान ने अपनी गलती मानी और कहा, 'हमने हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन लड़की वाले जिद पर अड़े रहे.' फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत और सुलह की कोशिशें जारी हैं, लेकिन गांव में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है.
लोगों का कहना है कि जहां शादियां रिश्ते जोड़ने का अवसर होती हैं, वहीं एक छोटी सी रस्म की वजह से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया. यह घटना एक सीख है कि मजाक और रस्मों की भी एक सीमा होती है, जिसे पार करना गंभीर नतीजे ला सकता है.