संत प्रेमानंद महाराज की किस बात को सुनकर छलक पड़े अनुष्का शर्मा के आंसू? विराट के साथ बुझी बुझी सी नजर आईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Published on: 13 May 2025 | Author: Antima Pal
Anushka Sharma Crying Video: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के एक दिन बाद 13 मई 2025 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अनुष्का भावुक नजर आईं और उनकी आंखें नम हो गईं. यह कपल पहले भी संत के आश्रम जा चुका है, लेकिन इस बार की मुलाकात खास थी.
संत प्रेमानंद महाराज की किस बात को सुनकर छलक पड़े अनुष्का शर्मा के आंसू?
वीडियो में संत प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से जीवन, भक्ति और आध्यात्मिकता पर गहरी बातें कीं. उन्होंने कहा 'धन, यश और सफलता ईश्वर की कृपा के सच्चे संकेत नहीं हैं. असली कृपा तब है, जब मन शांत हो और आत्मा भक्ति में लीन हो.' प्रेमानंद महाराज ने यह भी कहा कि 'सच्ची खुशी बाहर की चीजों में नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति समर्पण में है.' इन शब्दों को सुनकर अनुष्का की आंखें भर आईं और वह भावुक हो गईं.
Virat Kohli & Anushka Sharma से पूज्य महाराज जी की क्या वार्तालाप हुई ? Bhajan Marg pic.twitter.com/7IWWjIfJHB
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 13, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने नोटिस किया कि अनुष्का इस मुलाकात में थोड़ी उदास और बुझी-बुझी सी दिखीं. प्रेमानंद महाराज ने विराट से पूछा- 'तुम खुश हो?' जिसके जवाब में विराट ने कहा- 'जी' संत प्रेमानंद महाराज ने आगे उन्हें सलाह दी कि रोजाना अपने भगवान का नाम जपें और मन को शांत रखें. अनुष्का ने कहा- 'भक्ति से ऊपर कुछ भी नहीं है,' यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली, जिसमें दोनों ने संत का आशीर्वाद लिया.
विराट के साथ बुझी बुझी सी नजर आईं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैंस ने तरह-तरह के अपने रिएक्शन दिए. कुछ ने अनुष्का की भावुकता को उनकी आध्यात्मिक गहराई से जोड़ा, तो कुछ ने कहा कि वह विराट के करियर के इस बड़े फैसले से प्रभावित हो सकती हैं. अनुष्का ने पहले ही विराट के रिटायरमेंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने विराट की मेहनत और 'न दिखने वाले आंसुओं' का जिक्र किया था. यह मुलाकात और अनुष्का की भावुकता ने उनके फैंस के दिल को छू लिया.