बीच सड़क पर लड़कियों के खींचे गाल, वीडियो में देखें बाइक सवार मनचलों की छात्राओं के साथ 'घिनौनी हरकत'
Published on: 12 Dec 2025 | Author: Kuldeep Sharma
हाथरस: जिले में छात्राओं से सरेराह छेड़छाड़ की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वायरल वीडियो में तीन बाइक सवार युवक कोचिंग से लौट रहीं दो छात्राओं के गाल दबाते हुए दिखे, जिसके बाद वे तेजी से फरार हो गए.
पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने स्थानीय लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों पैदा कर दी है. पुलिस ने बिना तहरीर का इंतजार किए मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीच सड़क पर की शर्मनाक हरकत
गुरुवार शाम करीब पांच बजे सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिम में छात्राएं कोचिंग से घर लौट रही थीं. तभी पीछे से आए तीन युवक बाइक पर सवार होकर उनके पास पहुंचे और गाल पकड़कर भाग निकले. छात्राएं डरी-सहमी घर की ओर बढ़ीं, जबकि यह हरकत वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ रिकॉर्ड हो गई. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में रोष देखा गया. उनका कहना है कि छात्राओं से छेड़छाड़ की ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन मनचलों में पुलिस का डर नजर नहीं आता. लोगों ने मिशन शक्ति जैसी योजनाओं के बावजूद दिनदहाड़े होते अपराधों पर चिंता जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
छात्राओं में दहशत, परिवारों में आक्रोश
घटना के बाद छात्राएं सदमे और शर्मिंदगी में दिखीं. परिवारों का कहना है कि कोचिंग से घर लौटने वाली लड़कियों की सुरक्षा बड़ी चिंता बन चुकी है. उन्होंने मांग की कि ऐसे युवकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई छात्रा सड़क पर असुरक्षित महसूस न करे.
बिना शिकायत पुलिस हुई सक्रिय
सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि छात्राओं की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इसके बावजूद पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
यहां देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश : हाथरस के कस्बा सिकंदराऊ में कोचिंग सेंटर से लौट रही छात्रा के गाल पर हाथ मारकर मनचले भाग गए !!@madanjournalist pic.twitter.com/flLsqxK4BY
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 12, 2025
सीसीटीवी फुटेज से जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने वीडियो में नजर आ रहे बाइक नंबर और युवकों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फुटेज काफी स्पष्ट है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. पुलिस का यह कदम स्थानीय लोगों के लिए राहत का संकेत माना जा रहा है.