देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, प्रियाकांत जू मंदिर में दहशत, पुलिस में शिकायत दर्ज

Published on: 03 Jul 2025 | Author: Mayank Tiwari
प्रसिद्ध कथा वाचक और उत्तर प्रदेश में वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मंदिर कार्यालय के फोन पर आए एक ऑडियो संदेश में धमकाने वाले ने चेतावनी दी कि “ज्यादा होशियारी न करने” की सलाह के साथ, एक महीने के भीतर उन्हें “उड़ा” दिया जाएगा. इस धमकी ने उनके अनुयायियों और मंदिर से जुड़े लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है.
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी की सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. देवकीनंदन ठाकुर ने इस बारे में कहा, “ज्यादा होशियारी न करने की चेतावनी, एक महीने में उड़ाने का ऐलान!” इस बयान ने उनके समर्थकों में आक्रोश और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
देवकीनंदन ठाकुर को एक महीने में उड़ा दिया जाएगा !
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) July 3, 2025
प्रियाकांत जु मंदिर संस्थापक, प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज को फिर मिली जान से मारने की धमकी ! pic.twitter.com/B7MjvOXe8n
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मौका नहीं है जब देवकीनंदन ठाकुर को धमकी मिली हो. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. एक बार पाकिस्तान से फोन कॉल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसमें उनके खिलाफ हिंसक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. इसके अलावा, प्रियाकांत जू मंदिर को पत्र भेजकर सामूहिक कत्लेआम की धमकी भी दी गई थी. एक अन्य घटना में उनकी कार पर हमला हुआ था, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बच गई थी.
वृंदावन में चल रही भागवत कथा
वर्तमान में देवकीनंदन ठाकुर वृंदावन के मांट क्षेत्र में वंशीवट पर श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन कर रहे हैं. उनकी कथाओं में हजारों भक्त शामिल होते हैं, जो उन्हें सनातन धर्म के प्रचार के लिए प्रेरणा मानते हैं. इस धमकी के बाद मंदिर और कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है.