सालों साल चलता रहेगा आपका पुराना AC अगर करेंगे ये 5 काम

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
AC Health Tips: गर्मियां आ चुकी हैं और तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों ने घरों में एसी चालू कर लिया है. आपने एसी तो ऑन कर लिया होगा लेकिन अगर इसका ध्यान नहीं दिया गया तो यह मैक्सिमम कूलिंग नहीं देगा और जल्दी खराब भी हो जाएगा. अपने AC की देखभाल करने के लिए आपको 5 बातों का ख्याल रखना होगा जिसके जरिए आप आसानी से अपने एसी को लॉन्ग-लास्टिंग रख पाएंगे.
1. एयर फिल्टर को रेगुलर साफ करें: गंदे या बंद फिल्टर हवा के फ्लो को रोकते हैं जिससे एसी को ज्यादा काम करना पड़ता है. इससे कूलिंग एफिशियंसी कम हो जाती है और बिल ज्यादा आता है. एसी के फिल्टर को हर 15 से 20 दिनों में साफ करें, खासकर गर्मियों के यह जरूर करें.
2. आउटडोर यूनिट को साफ करें: सबसे ज्यादा धूल आउटडोर यूनिट पर जमती है तो इसे भी समय-समय पर साफ करना सही रहेगा. आउटडोर कंडेनसर यूनिट में अक्सर धूल, पत्तियां और गंदगी जमा हो जाती है. आउटडोर यूनिट के आस-पास की जगह को साफ करें. साफ यूनिट बेहतर हीट एक्सचेंज और तेज कूलिंग सुनिश्चित करती है.
3. साल में दो बार प्रोफेशनल सर्विसिंग शेड्यूल करें: भले ही आपका AC ठीक से काम कर रहा हो, लेकिन गर्मी के मौसम से पहले और बाद में पूरी सर्विसिंग के लिए किसी प्रोफेशनल को जरूर बुलाएं. इससे एसी ज्यादा समय तक सही तरह से काम करता है.
4. सही टेम्प्रेचर सेट करना जरूरी है: एसी को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना सही रहेगा. रात में टाइमर या स्लीप मोड का इस्तेमाल करें. यह न केवल आपके AC की मदद करता है बल्कि आपके बिजली बिल को भी कंट्रोल में रखता है.
5. अजीब आवाज या गंध को चेक करें: अगर आपका AC अजीब आवाजे करने लगे या बदबू करने लगे तो उसे नजरअंदाज न करें. महंगी मरम्मत या स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचने के लिए यूनिट को बंद करें. किसी प्रोफेशनल को बुलाएं और तुरंत चेक कराएं.