Char Dham Yatra 2025: अक्षय तृतीया पर गंगोत्री-यमुनोत्री से शुरू हुई चारधाम यात्रा, बदरीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलेंगे इस दिन

Published on: 30 Apr 2025 | Author: Ritu Sharma
Char Dham Yatra 2025: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर उत्तराखंड स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम पहुंची, जहां हर-हर गंगे के जयकारों और 14 राजपूताना राइफल्स की बैंड धुनों के बीच कपाट खोलने की रस्म पूरी की गई. इस दौरान मंदिर परिसर में हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.
बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट जैसे ही 10:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में खोले गए, श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. पहले दिन 1,000 से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देश की सुख-समृद्धि की कामना की.
देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे, त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 30, 2025
शङ्करमौलिविहारिणि विमले, मम मतिरास्तां तव पदकमले ॥ pic.twitter.com/lvRE6V5wxL
यमुनोत्री में मां यमुना की उत्सव डोली का भव्य स्वागत
वहीं गंगोत्री के बाद यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खोले गए. इससे पहले मां यमुना की उत्सव डोली धाम पहुंची और पूजा-अर्चना के साथ कपाट खोलने की रस्म निभाई गई. फूलों से सजा यमुनोत्री मंदिर, भक्तों के उत्साह और श्रद्धा से सराबोर रहा. घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना स्नान के लिए एकत्र हुए.
प्राचीन हनुमान मंदिर की महिमा
यमुनोत्री धाम के समीप स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा की. इस मंदिर का रखरखाव अयोध्या के दिगंबर अखाड़े द्वारा किया जाता है. पहले दिन करीब 800 श्रद्धालु यमुनोत्री पहुंचे और अनुमान है कि यह संख्या 10,000 तक पहुंच सकती है. मंदिर समिति ने भक्तों के लिए भंडारे, चाय और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की है.
सीएम धामी की तैयारियों पर विशेष ध्यान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ''हम हर कोण से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. यमुनोत्री धाम की यात्रा थोड़ी कठिन है, इसलिए मास्टर प्लान पर काम चल रहा है.'' उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चारधामों में हुए कार्यों की सराहना भी की.
आगे खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट
इसके अलावा, अब 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे, जिसके साथ चारधाम यात्रा का अगला चरण शुरू होगा.