शुरू हो गई ऑफर्स की बरसात, फोन हो या लैपटॉप… Amazon Great Freedom Festival 2025 पर सब मिलेगा सस्ते में

Published on: 01 Aug 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Amazon Sale: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल सभी यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है. इस दौरान जाने-माने ब्रांड्स के स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है. अगर आप कुछ भी नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इससे बेहतर डील्स आपको और कहीं नहीं मिलेंगी. इनके साथ आसान पेमेंट ऑप्शन और बैंक ऑफर्स दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं अमेजन सेल में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
अमेजन ने पहले ही घोषणा कर बताया था कि जिन ग्राहकों के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड है, वो कुछ प्रोडक्ट्स पकी खरीदारी पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके पास Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप इसका इस्तेमाल कई प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत कैशबैक पाने के लिए कर सकते हैं.
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट:
इस सेल के दौरान, ग्राहक Apple के iPhone 15, MacBook Air (M1), iPad Air (M3) और AirPods जैसे डिवाइसेज को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, अगर आपका बजट ज्यादा तो आप हाई-एंड Samsung Galaxy Z Fold सीरीज भी खरीद सकते हैं. इसे भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Galaxy M36 और Galaxy M06 तक कई हैंडसेट कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे. HP, Lenovo, Asus, Acer और अन्य ब्रांड्स के गेमिंग लैपटॉप को भी सेल में सस्ते दामों में उपलब्ध कराया है.
इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ढेरों ऑफर्स उपलब्ध हैं. चाहें फोन हो या फिर लैपटॉप या फिर घर का कोई अप्लायंस, यहां आपको हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. हम अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान बेहतरीन ऑफर्स और छूट के साथ करीब-करीब हर प्रोडक्ट खरीदा जा सकेगा. सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि एक्सचेंज ऑफर्स भी इनके साथ दिए जा रहे हैं.