भारत आ गया CMF Phone 2 Pro, कीमत हर किसी के बजट में

Published on: 29 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
CMF Phone 2 Pro Launch: सीएमएफ फोन 2 प्रो को भारत में उतार दिया गया है. इस फोन को सीएमएफ ब्रांड के तहत पेश किया गया है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेस और 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है. इसके साथ ही 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी मौजूद है. इस फोन की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
सीएमएफ फोन 2 प्रो की भारत में कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. इसे ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 5 मई से शुरू होगी. इसे सीएमएफ की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल पार्टनर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा.
ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास एचडीएफसी, एक्सिस, आईसीआईसी कार्ड है तो 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. शॉपर्स एक्सचेंज पर 1,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं. इन सभी के बाद फोन की कीमत 16,999 रुपये रह जाएगी. बता दें कि सीएमएफ फोन 1 की तरह ही फोन 2 प्रो यूनिवर्सल कवर, इंटरचेंजेबल लेंस, वॉलेट, स्टैंड, लैनयार्ड या कार्ड होल्डर (अलग से बेचा जाता है) जैसे अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ आता है.
सीएमएफ फोन 2 प्रो के फीचर्स:
यह ड्यूल पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 15 दिया गया है जो नथिंग ओएस 3.2 पर काम करता है. इसमें 6.77 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. 120 हर्ट्ज का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. इसकी रैम को बूस्टर फीचर के जरिए 16 जीबी तक किया जा सकता है.
इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है जिसका पहला सेंसर एफ/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर है. वहीं, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर शामिल है. फोन में 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
5जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई, टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन में आईपी54 रेटिंग दी गई है. साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता दी गई है.