12GB तक रैम और 10200mAh बैटरी से लैस Lenovo Idea Tab Plus लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: लेनोवो आइडिया टैब प्लस को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसे प्रीमियम मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. यह टैब दो वेरिएंट में आती है. इसमें पहला मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, दूसरा मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. लेनोवो आइडिया टैब प्लस की कीमत क्या है, चलिए जानते हैं.
लेनोवो आइडिया टैब प्लस की कीमत 27,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. यह टैब पेन स्टाइलस के साथ आते हैं. इसके साथ ही यह डिवाइस, प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 22 दिसंबर से लेनोवो की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इसे लूना ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है. अब जानते हैं, इस टैबलेट की खासियतें...
लेनोवो आइडिया टैब प्लस के फीचर्स:
इस टैबलेट में शानदार डिस्प्ले क्वालिटी दी गई है, जिसके लिए टैबलेट में 2.5K रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके साथ ही 12.1 इंच की LCD स्क्रीन भी दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है. यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम वेरिएंट मौजूद है. दोनों ही वेरिएंट में स्टोरेज 256 जीबी रहेगी. यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 पर काम करता है.
लेनोवो आइडिया टैब प्लस के कैमरे की बात करें तो इसमें एक ही रियर कैमरा है. यह 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए, वाई-फाई-ओनली वेरिएंट 802.11 a/b/g/n/ac वाई-फाई स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स मौजूद हैं. LTE मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. यह ब्लूटूथ 5.2 को भी सपोर्ट करता है.
लेनोवो आइडिया टैब प्लस में 10200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है. इस टैबलेट में लेनोवो नोटपैड, सर्कल टू सर्च, जेमिनी और टैब पेन स्टाइलस सपोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.