OnePlus Community Sale का आखिरी दिन, फोन से लेकर बड्स तक सब मिल रहा सस्ता
Published on: 18 Dec 2025 | Author: Shilpa Srivastava
नई दिल्ली: वनप्लस कम्युनिटी सेल का आज आखिरी दिन है. इस सेल के तहत कंपनी के कई स्मार्टफोन्स को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें फ्लैगशिप मॉडल से लेकर मिड-रेंज नॉर्ड सीरीज तक ऑप्शन शामिल हैं. यह सेल वनप्लस की 12वीं एनिवर्सरी को मनाने के लिए किया जा रहा है. फोन्स के अलावा, कंपनी कई ऑडियो डिवाइस जैसे कि ट्रूली वायरलेस स्टीरियो हेडसेट और वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, कुछ चुनिंदा बैंक ग्राहकों को डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल के दौरान इन सभी के साथ कीमत और भी कम हो जाएगी. सेल के तहत, ग्राहक कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, वनप्लस 15, डिस्काउंटेड कीमत पर खरीद सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, बल्कि वनप्लस 13s, वनप्लस नॉर्ड 5, और नॉर्ड CE 5 जैसे फोन्स को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
इन बैंकों पर मिलेगा ऑफर्स भी:
अमेजन और वनप्लस इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर सेल चल रही है. अगर ग्राहकों के पास एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है तो उन्हें 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. यह डिस्काउंट केवल EMI ट्रांजेक्शन पर ही दिया जाएगा. इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
बैंक ऑफर के साथ, लोग नए वनप्लस 15 और वनप्लस 13s को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इन्हें क्रमश: 68,999 रुपये और 51,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं, वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 को 30,749 रुपये और 23,749 रुपये की किफायती कीमत में घर लाया जा सकता है.
इन एक्सेसरीज पर मिलेगा डिस्काउंट:
वनप्लस कम्युनिटी सेल में वनप्लस बड्स 4, नॉर्ड बड्स 3r और बुलेट्स Z3 को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इन्हें डिस्काउंट के साथ क्रमश: 4,799 रुपये, 1,499 रुपये, और 1,149 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे पहले इनकी कीमत क्रमश: 6,499 रुपये, 1,999 रुपये, और 1,999 रुपये थी.
बता दें कि OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर को लॉन्च किया गया था. इस फोन की कीमत 72,999 रुपये है. यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. यह फोन 6.78 इंच के QHD+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स और रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. फोन में 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.