7000mAh बैटरी से लैस Oppo K13 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Published on: 21 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Oppo K13 5G India Launch: Oppo K13 5G की एंट्री भारत में हो चुकी है. स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर के अलावा 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही यह दो कलर में आता है. 7000 एमएएच बैटरी के साथ यह लंबे समय तक चल सकता है. फोन में कमाल का डिस्प्ले और कैमरा है. फोन का डिजाइन काफी शानदार है और यह कीमत के अनुसार बेहद ही ट्रेंडी नजर आता है.
Oppo K13 5G को कितने में खरीदें: फोन दो वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 17,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में आने वाले इस फोन को 25 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
Oppo K13 5G में क्या है खास:
यह दो सिम पर काम करता है. एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला यह फोन 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. वेट हैंड टच और ग्लव मोड के साथ गीले हाथ से भी फोन को चलाया जा सकता है. यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है.