एक बार फिर Airtel-Jio ने BSNL-Vi को चटाई धूल, यूजर्स के बने फेवरेट

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Shilpa Srivastava
TRAI February Data: टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने हाल ही में फरवरी के लिए टेलिकॉम यूजर्स पर डाटा जारी किया है. दो दिन पहले ही जनवरी के आंकड़े जारी किए गए थे. जनवरी की तरह, एयरटेल और जियो दोनों ने अपने मोबाइल यूजर बेस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी है, जबकि वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल को गिरावट का सामना करना पड़ा है.
ट्राई की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 28 फरवरी 2025 तक भारत में कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 1151000000 से बढ़कर 1154000000 करोड़ हो गई, जो कि 0.24ज्ञ की मासिक बढ़ोतरी दर को दिखाता है.
एयरटेल और जियो ने कंपनियों को चटाई धूल:
एयरटेल और जियो ने यूजर को अपने साथ जोड़ने के मामले में अन्य कंपनियों को धूल चटाई है. जियो ने जनवरी में 680000 नए यूजर जोड़े जिसके बाद फरवरी में 1760000 की बढ़ोतरी हुई. एयरटेल ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया. जनवरी में 1650000 और फरवरी में 1590000 लाख नए यूजर लाए. इसके अलावा बीएसएनएल को फरवरी में 567000 ग्राहक खोने पड़े और उसे काफी नुकसान हुआ. वहीं, वोडाफोन-आइडिया को 20000 से ज्यादा यूजर खोने पड़े.
किस कंपनी के पास है कितना मार्केट शेयर:
मार्केट शेयर की बात करें तो जियो ने लाखों नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा और वायरलेस क्षेत्र में अपना दबदबा मजबूत किया. फरवरी तक जियो की मार्केट शेयर 40.52% रहा. कुल यूजर बेस 467500000 हो गया है. एयरटेल ने भी अपने यूजर की संख्या बढ़ाकर 388500000 करोड़ कर ली है, जिससे इसका मार्केट शेयर 33.67% हो गया है. इस बीच, वीआई में गिरावट के बाद इसका यूजर बेस 205000000 रहा। वहीं, मार्केट शेयर 17.84% रहा. बीएसएनएल की स्थिति भी इसी तरह चिंताजनक बनी हुआ है, क्योंकि इसका मार्केट शेयर घटकर 7.89% रह गया है. यूजर बेस की बात करें तो यह घटकर 91000000 रह गया है.
अब बात करते हैं वायरलेस यूजर्स की तो मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस दोनों ही इसमें शामिल हैं. इसकी संख्या 1157000000 करोड़ से बढ़कर 1160300000 करोड़ हो गई, जो 0.27% की बढ़ोतरी है.