₹25000 से कम में लॉन्च हुआ Vivo T4R 5G, फीचर्स लाजवाब

Published on: 31 Jul 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Vivo T4R 5G India Launch: Vivo T4R 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन 120 हर्ट्ज क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. यह बेहद ही पतला हैंडसेट है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसकी कीमत क्या है, चलिए जानते हैं.
Vivo T4R 5G की कीमत और उपलब्धता: इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 21,499 रुपये है. वहीं, 12 जीबी और 256 जीबी की कीमत 23,499 रुपये. इसे 5 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह आर्कटिक व्हाइट और ट्वाइलाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है.
Vivo T4R 5G के फीचर्स:
इसमें 6.77-इंच का फुल-एचडी+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2392 है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, मैक्सिमम ब्राइटनेस 1800 निट्स, HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर पर काम करात है. इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटचओएस 15 पर काम करता है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है. यह फोन 5700 एमएएच की बैटरी के साथ आता है. यह 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है. यह हैंडसेट 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.