PM किसान की 22वीं किस्त में बदलाव? अब 6 नहीं खाते में आएंगे 12 हजार रुपये! बेचैन होने से पहले जान लें सच
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Reepu Kumari
नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान योजना एक बड़ी आर्थिक मदद बनी हुई है. जैसे-जैसे 22वीं किस्त का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे योजना से जुड़े नए अपडेट और अफवाहें भी सामने आ रही हैं.
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या सरकार अब किसानों को सालाना 6,000 की जगह 12,000 रुपये देने जा रही है. इस सवाल का जवाब अब संसद में सरकार ने साफ तौर पर दे दिया है.
क्या 6,000 से बढ़कर 12,000 होगी रकम?
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को फिलहाल साल में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह रकम 2,000 रुपये की तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. दिसंबर 2024 में संसद की एक समिति ने राशि बढ़ाने का सुझाव जरूर दिया था, लेकिन कृषि मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार के पास अभी रकम दोगुनी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
सरकार ने संसद में क्या कहा?
राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि पीएम किसान योजना की मौजूदा राशि में किसी तरह के बदलाव की योजना नहीं है. इसका मतलब यह है कि 22वीं किस्त भी पहले की तरह 2,000 रुपये की ही होगी और सालाना सहायता 6,000 रुपये ही बनी रहेगी.
फार्मर ID को लेकर भ्रम दूर
पीएम किसान योजना में फार्मर आईडी को लेकर भी किसानों में चिंता थी. सरकार ने स्पष्ट किया है कि फार्मर आईडी सभी किसानों के लिए अनिवार्य नहीं की गई है. जिन 14 राज्यों में फार्मर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, वहां नए आवेदकों के लिए यह जरूरी है. बाकी राज्यों में किसान बिना फार्मर आईडी के भी योजना का लाभ ले सकते हैं.
पीएम किसान योजना का उद्देश्य
पीएम किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहारा देना है. जिन किसानों के नाम पर खेती योग्य भूमि है, वे इस योजना के पात्र होते हैं. योजना के तहत राशि आधार से जुड़े बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाती है.
22वीं किस्त का इंतजार क्यों अहम
अब तक पीएम किसान योजना की 21 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, जिनके जरिए किसानों को 4.09 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की मदद मिल चुकी है. ऐसे में 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह जानना जरूरी है कि किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें. आधिकारिक वेबसाइट से ही सही जानकारी लें ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए.