Budhwar ke Upay: बुधवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनें? गणेश जी की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम और बरसेगा धन

Published on: 28 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है, और बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. गणेश जी को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन यदि श्रद्धा और विधिपूर्वक गणेश जी की पूजा की जाए, तो जीवन की अनेक बाधाएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
इस दिन विशेष रंग के वस्त्र पहनने और कुछ सरल उपाय करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.
बुधवार के दिन कौन से रंग के कपड़े पहनें?
बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना अत्यंत शुभ माना जाता है. हरे रंग को बुध ग्रह और गणेश जी दोनों से संबंधित माना जाता है. यह रंग सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. इसके अलावा, हल्का पीला, क्रीम, गुलाबी और सफेद रंग के कपड़े भी इस दिन पहन सकते हैं, जो मन को शांति और प्रसन्नता प्रदान करते हैं. पूजा के दौरान लाल रंग के वस्त्र भी धारण किए जा सकते हैं, क्योंकि गणेश जी को लाल रंग प्रिय है.
बुधवार के अन्य उपाय
- गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें.
- गाय को हरी घास खिलाएं.
- गणेश जी के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं.
- शमी के पत्ते अर्पित करें.
- "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जाप करें.
इन उपायों को श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं और गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
बुधवार का दिन गणेश जी की आराधना और कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहनना और उपरोक्त उपाय करना जीवन में सुख-समृद्धि, सफलता और शांति लाने में सहायक हो सकता है. गणेश जी की कृपा से आपके सभी बिगड़े काम बन सकते हैं और धन-समृद्धि की वर्षा हो सकती है.