'Audi' किस शख्स के सरनेम से बना इस फेमस लग्जरी कार का नाम? ऐसा वैसा नहीं इतिहास बड़ा दमदार

Published on: 16 May 2025 | Author: Reepu Kumari
जब भी लग्जरी कारों की बात होती है, तो 'Audi' का नाम सबसे पहले जहन में आता है. इसके डिजाइन, तकनीक और परफॉर्मेंस ने दुनियाभर में इसे एक प्रतिष्ठित ब्रांड बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'Audi' का नाम एक व्यक्ति के सरनेम से प्रेरित होकर रखा गया था? और इस नाम के पीछे की कहानी जितनी रोचक है, उतनी ही प्रेरणादायक भी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत समेत दुनियाभर में ऑडी महंगे SUV में शुमार है. भारत में इसकी कीमत अलग-अलग मॉडल पर आधारित है.
'Audi' नाम की शुरुआत कैसे हुई?
इस लग्जरी कार ब्रांड की नींव रखी थी August Horch नाम के एक जर्मन इंजीनियर ने,उन्होंने शुरुआत में 'Horch' नाम से अपनी कंपनी शुरू की थी,'Horch' जर्मन भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है "सुनो" या "ध्यान दो",लेकिन कानूनी कारणों से August Horch को अपनी खुद की स्थापित की गई कंपनी छोड़नी पड़ी,
इसके बाद उन्होंने एक नई कंपनी शुरू की, लेकिन अपने पुराने नाम 'Horch' को कानूनी रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते थे,तब उनके एक सहयोगी के बेटे ने सुझाव दिया कि 'Horch' का लैटिन अनुवाद 'Audi' है,चूंकि 'Audi' भी "सुनो" का ही अर्थ देता है, यह नाम तुरंत ही सबको पसंद आया और नई कंपनी का नाम रखा गया Audi Automobilwerke GmbH,
Audi का विकास और सफलता
Audi की कहानी यहीं खत्म नहीं होती,आगे चलकर यह कंपनी Auto Union का हिस्सा बनी, जिसमें चार प्रमुख जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनियों का विलय हुआ – Audi, DKW, Horch और Wanderer,इसी कारण Audi का लोगो चार रिंग्स से बना है, जो इन चार कंपनियों का प्रतीक हैं,
दूसरे विश्व युद्ध के बाद Audi को कई उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ा, लेकिन 1960 के दशक में यह फिर से एक मजबूत ब्रांड बनकर उभरी,आज Audi, Volkswagen Group का एक प्रमुख हिस्सा है और दुनियाभर में लग्जरी, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का पर्याय बन चुकी है,
Audi सिर्फ एक कार ब्रांड नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है जो यह सिखाती है कि चुनौतियों के बाद भी सही सोच और दिशा से सफलता पाई जा सकती है,August Horch का विजन और नाम आज भी दुनिया की सड़कों पर अपनी पहचान बना रहा है,