Honda First Electric Bike: होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में एंट्री को तैयार, जानिए कब होगी पेश और क्या होगा खास?

Published on: 03 Aug 2025 | Author: Reepu Kumari
Honda First Electric Bike: होंडा मोटरसाइकिल की दुनिया में बड़ा धमाका होने जा रहा है! कंपनी अपनी पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक को 2 सितंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. इसका पहला टीजर सामने आते ही बाइक प्रेमियों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं. होंडा की इस नई EV बाइक को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये परफॉर्मेंस, डिजाइन और टेक्नोलॉजी- तीनों मामलों में बाकी सभी को पीछे छोड़ देगी.
टीजर से पता चलता है कि यह बाइक खास उन युवाओं और राइडिंग लवर्स के लिए तैयार की जा रही है, जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी दमदार रफ्तार और एडवांस टेक्नोलॉजी चाहते हैं. हालांकि फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि जल्द ही यह भारत में भी दस्तक दे सकती है.
कैसा होगा परफॉर्मेंस और लुक?
टीजर को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा की यह बाइक EV Fun कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है. इसके अनुसार, बाइक में लगभग 50 बीएचपी का पावर आउटपुट मिल सकता है, जो इसे एक 500cc पेट्रोल इंजन वाली बाइक के बराबर बना देता है. स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन और क्लिप-ऑन हैंडलबार इसे युवाओं की पहली पसंद बना सकते हैं.
टेक्नोलॉजी में भी सबसे आगे
होंडा ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. बाइक में बड़ा TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आकर्षक DRL लाइट्स, और CCS2 चार्जिंग सिस्टम मिलेगा, जो आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलता है. बार-एंड मिरर और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन इसे प्रीमियम फील देते हैं.
भारत में लॉन्च को लेकर क्या है प्लान?
2 सितंबर को इस बाइक का ग्लोबल डेब्यू होगा, लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर होंडा ने कोई तारीख घोषित नहीं की है. हालांकि EV मार्केट में बढ़ते क्रेज और होंडा की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह बाइक 2026 की शुरुआत तक भारत में भी नजर आ सकती है.