IIT madras admissions 2025: बिना JEE पास किए अब IIT मद्रास में ले सकेंगे एडमिशन, जानें किस-किस कोर्स में ले सकेंगे दाखिला?

Published on: 02 May 2025 | Author: Garima Singh
IIT madras admissions 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. अब आपको डेटा साइंस और एप्लीकेशन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में ऑनलाइन बीएस डिग्री प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए JEE रैंक की जरूरत नहीं है. यह पहल छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को बिना किसी तनाव के विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है.
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत है इसकी सरल प्रवेश प्रक्रिया. कोई भी व्यक्ति, जिसने 12वीं पास की हो, इसके लिए आवेदन कर सकता है. इसमें न तो आयु सीमा है और न ही सीटों की कोई कमी है. अगर आपने JEE पास नहीं किया है, तो आपको केवल 4 सप्ताह का ऑनलाइन तैयारी मॉड्यूल पूरा करना होगा और एक ऑफलाइन क्वालीफायर टेस्ट पास करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 20 मई 2025 तक study.iitm.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
हर किसी के लिए अवसर
यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से लचीलेपन को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. चाहे आप नौकरीपेशा हों, कोई दूसरा कोर्स कर रहे हों या करियर बदलने की योजना बना रहे हों, यह प्रोग्राम आपको अपनी गति से पढ़ाई करने की आजादी देता है. आप बीच में प्रमाण-पत्र या डिप्लोमा लेकर बाहर निकल सकते हैं या पूरी बीएस डिग्री हासिल कर सकते हैं. वर्तमान में 38,000 से अधिक शिक्षार्थी इस प्रोग्राम में नामांकित हैं, जिनमें 25% महिलाएं और 20% 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि यह प्रोग्राम सभी आयु वर्ग और पृष्ठभूमि के लोगों को आकर्षित कर रहा है.
पात्रता और पाठ्यक्रम की संरचना
डेटा साइंस प्रोग्राम के लिए कक्षा 10 स्तर का गणित और अंग्रेजी का ज्ञान पर्याप्त है. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए कक्षा 12 स्तर का भौतिकी और गणित आवश्यक है. यह सरल पात्रता मापदंड इसे और भी सुलभ बनाता है। प्रवेश परीक्षा 13 जुलाई 2025 को होगी, और कक्षाएं अगस्त-सितंबर 2025 से शुरू होंगी.
पीजी डिप्लोमा के नए अवसर
आईआईटी मद्रास ने डेटा साइंस और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के अलावा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), एयरोस्पेस, ई-मोबिलिटी, मैकेनिकल डिज़ाइन और माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम भी शुरू किए हैं. ये प्रोग्राम कामकाजी पेशेवरों और विशेषज्ञता हासिल करने की चाह रखने वालों के लिए आदर्श हैं.
क्यों चुनें IIT मद्रास का ऑनलाइन प्रोग्राम?
यह पहल न केवल शिक्षा को सुलभ बनाती है, बल्कि इसे समावेशी भी बनाती है. बिना JEE के दाखिला, लचीली पढ़ाई और विविध पाठ्यक्रमों के साथ, आईआईटी मद्रास ने शिक्षा के नए द्वार खोल दिए हैं. यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं.