इंग्लिश की किताबों का टाइटल हिंदी में रखने पर गहराया विवाद, NCERT ने दी सफाई

Published on: 20 Apr 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने अपनी नई पाठ्यपुस्तकों के नामकरण पर उठे विवाद को संबोधित करते हुए कहा कि ये नाम भारतीय संस्कृति, भाषा और ज्ञान प्रणाली में गहराई से निहित हैं. एनसीईआरटी ने स्पष्ट किया कि ये नाम विशेष रूप से हिंदी नहीं, बल्कि विभिन्न भारतीय भाषाओं और सांस्कृतिक प्रतीकों से प्रेरित हैं, जो देश की विविधता और एकता को दर्शाते हैं.
सांस्कृतिक महत्व वाले पाठ्यपुस्तक नाम
एनसीईआरटी ने बताया कि कक्षा 1 और 2 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक का नाम 'मृदंग' है, जो कार्नाटिक संगीत से जुड़े प्रसिद्ध वाद्ययंत्र मृदंगम से लिया गया है. वहीं, गणित की पाठ्यपुस्तक का नाम 'जॉयफुल-मैथमेटिक्स' है. कक्षा 3 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक 'संतूर' फारसी मूल के वाद्ययंत्र से प्रेरित है, जबकि गणित की पाठ्यपुस्तक 'मैथ्स मेला' हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रण है. हिंदी पाठ्यपुस्तक का नाम 'वीणा' और उर्दू पाठ्यपुस्तक का नाम 'सितार' है.
एनसीईआरटी ने कहा, "संतूर जैसे शीर्षक भारत की संगीतमय विरासत से प्रेरित हैं, जो देश की विभिन्न भाषाई और सांस्कृतिक परंपराओं में सर्वव्यापी हैं." ये नाम बच्चों में सांस्कृतिक जिज्ञासा और आनंदमय शिक्षण अनुभव को बढ़ावा देते हैं.
उच्च कक्षाओं के लिए प्रेरक नाम
कक्षा 6 और 7 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक का नाम 'पूर्वी' है, जो एक राग से प्रेरित है, जो पारंपरिक रूप से सूर्यास्त के समय गाया जाता है. कक्षा 6 की गणित पाठ्यपुस्तक 'गणित प्रकाश' भारत की समृद्ध गणितीय विरासत को दर्शाती है. एनसीईआरटी ने कहा, "गणित प्रकाश का शीर्षक बच्चों में देश की गणितीय विरासत के प्रति जिज्ञासा जगाने के लिए चुना गया है." कक्षा 6 की कला पाठ्यपुस्तक का नाम 'कृति-I' है, जहां 'कृति' संस्कृत में सृजन या रचना को दर्शाता है.
विवाद और जवाब
डीएमके प्रवक्ता ए. सर्वनन ने कहा, "तमिल में हम गणित के लिए 'कनक' शब्द का उपयोग करते हैं, इसलिए 'गणित प्रकाश' हमें प्रतिनिधित्व नहीं करता. बीजेपी को यह तय करने का अधिकार नहीं कि हम एक ही संस्कृति और भाषा का पालन करें." केरल के शिक्षा मंत्री वी. सिवनकुट्टी ने भी अंग्रेजी माध्यम की किताबों के लिए हिंदी शीर्षकों की आलोचना की थी.
एनसीईआरटी ने जवाब दिया, "भारतीय नामों वाली गणित या अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकें न केवल भारतीय भाषाओं और संस्कृति में गर्व को बढ़ावा देंगी, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और वैज्ञानिक विरासत के प्रति जिज्ञासा भी पैदा करेंगी."
नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यपुस्तकें
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत, एनसीईआरटी ने कक्षा 1, 2, 3 और 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें पेश की हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कक्षा 4 की पाठ्यपुस्तकें शुक्रवार को ऑनलाइन अपलोड होंगी, जबकि कक्षा 7 की अगले सप्ताह उपलब्ध होंगी.