Odisha Result 2025: ओडिशा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025, इंतजार खत्म! आज आ सकते हैं नतीजे, ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

Published on: 21 May 2025 | Author: Reepu Kumari
Odisha Result 2025: ओडिशा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए राहत की खबर है. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा आज यानी 21 मई, 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. छात्रों और अभिभावकों की निगाहें अब आधिकारिक वेबसाइटों पर टिकी हैं, क्योंकि किसी भी वक्त रिजल्ट लिंक एक्टिव हो सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
इस साल बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च के बीच पारंपरिक पेन-पेपर फॉर्मेट में आयोजित की गई थीं. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 3.9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल की तुलना में एक उल्लेखनीय संख्या है. पिछले वर्ष परिणाम 26 मई को जारी हुआ था, जबकि इस बार 5 दिन पहले ही इसकी घोषणा की संभावना है.
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
छात्र अपना CHSE Odisha Result 2025 इन वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं:
- chseodisha.nic.in
- orissaresults.nic.in
इसके अलावा, डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट एक्सेस कर सकेंगे. डिजिलॉकर के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट बहुत जल्द प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट चेक करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- Odisha +2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरें
- सबमिट बटन पर क्लिक करें
- मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी – इसे डाउनलोड करें और सेव रखें
रिजल्ट का ट्रेंड – किस साल कब आए थे नतीजे?
- 2025 – 21 मई (अपेक्षित)
- 2024 – 26 मई
- 2023 – 31 मई
- 2022 – 27 जुलाई (कोविड प्रभावित वर्ष)
अंतिम सलाह
रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने वाला डिजिटल स्कोरकार्ड एक अस्थायी मार्कशीट होती है. छात्र इसे अपने रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करके रखें और जब मूल मार्कशीट स्कूल से प्राप्त हो, तब उसका मिलान जरूर करें.