Goa Heavy Rain: गोवा में भारी बारिश का कहर: कई इलाकों में जलजमाव, दूधसागर जलप्रपात और पर्यटन स्थलों पर प्रवेश बंद

Published on: 21 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
गोवा में बुधवार को भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के अनुसार, राज्य में भारी से अति भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है. इस मूसलाधार बारिश के कारण गोवा के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या सामने आई है. प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए निवासियों और पर्यटकों से सतर्क रहने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है.
दूधसागर और अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रतिबंध
खराब मौसम को देखते हुए वन मंत्री विश्वजीत राणे ने दूधसागर जलप्रपात, अन्य स्थानीय जलप्रपातों, वन क्षेत्रों और ट्रैकिंग मार्गों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. तेज जल प्रवाह, अचानक बाढ़ और फिसलन भरे रास्तों के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राणे ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले दिनों में भारी से अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. ये परिस्थितियां जल्दी ही खतरनाक हो सकती हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि सुरक्षित रहें और मौसम स्थिर होने तक इन क्षेत्रों से बचें." उन्होंने लोगों से मौसम बुलेटिन पर नजर रखने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी.
"Heavy #rain but scooty in drain" - A scooty was flooded after heavy rainfall in Mapusa North #Goa. pic.twitter.com/J81FiI7LcQ
— Vinay Kumar (@vinatanycost) May 20, 2025
IMD की चेतावनी: तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश
IMD ने अगले कुछ दिनों तक प्री-मानसून बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली और 70 किमी/घंटा तक की रफ्तार वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने IMD की चेतावनियों और स्थानीय निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है, खासकर दूरदराज और संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा से बचने की हिदायत दी है. लोगों से बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने और घरों में रहने को कहा गया है.
#WATCH | Goa, Panaji: IMD Goa station in-charge, N.P. Kulkarni⁰says, "...We have given orange warning for two days and after that we are shifting to yellow warning. For today, we predicted heavy to very heavy rainfall and it will be same tomorrow also. We will keep updating the… pic.twitter.com/M4utB958CY
— ANI (@ANI) May 20, 2025
पर्यटकों और नागरिकों के लिए सलाह
प्रशासन ने ट्रैकिंग और प्राकृतिक जलाशयों की यात्रा से बचने की सख्त हिदायत दी है. परिवहन और बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं में व्यवधान की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
Goan Reporter:: Heavy Rains in Pernem, Goa pic.twitter.com/FnWTlEbBII
— Goan Reporter News, Goa's Digital News Service (@Goan_Reporter) May 21, 2025
पर्यटकों से अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचने और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा गया है. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.