Hera Pheri 3: इतने लाख रुपये लेकर दिया परेश रावल ने दिया अक्षय कुमार को धोखा? 'हेरा-फेरी 3' विवाद में हुआ नया खुलासा

Published on: 21 May 2025 | Author: Antima Pal
Hera Pheri 3: बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने अभिनेता परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है. परेश ने फिल्म से अचानक बाहर होने का फैसला लिया, जबकि उन्हें 11 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था और उन्होंने टीजर की शूटिंग में भी हिस्सा लिया था. प्रोडक्शन हाउस ने इसे एकतरफा और गलत इरादे वाला कदम बताया है.
इतने लाख रुपये लेकर दिया परेश रावल ने दिया अक्षय कुमार को धोखा?
हेरा फेरी सीरीज में परेश रावल का बाबूराव का किरदार दर्शकों का फेवरेट रहा है. फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश की तिकड़ी को फिर से देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन 18 मई को परेश ने एक्स पर ऐलान किया कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बाहर होना क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं था और वे निर्देशक प्रियदर्शन की इज्जत करते हैं.
परेश ने 27 मार्च 2025 को किया था कॉन्ट्रैक्ट साइन
अक्षय की कंपनी ने परिनम लॉ एसोसिएट्स के जरिए कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि परेश ने 27 मार्च 2025 को कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और 11 लाख रुपये लिए थे. इसके बाद 3 अप्रैल को टीजर शूट हुआ, जिसमें परेश के साथ तीन मिनट से ज्यादा का फुटेज फिल्माया गया. प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि प्री-प्रोडक्शन, शूटिंग और प्रचार पर भारी खर्च हुआ और परेश के इस फैसले से बड़ा नुकसान हुआ.
"नो परेश, नो हेरा फेरी" ट्रेंड शुरू
निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा कि परेश ने उनसे कोई बातचीत नहीं की. सुनील शेट्टी ने भी निराशा जताते हुए कहा कि परेश के बिना हेरा फेरी अधूरी लगेगी. फैंस ने सोशल मीडिया पर "नो परेश, नो हेरा फेरी" ट्रेंड शुरू कर दिया. प्रोडक्शन हाउस ने परेश को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है, वरना सिविल और क्रिमिनल कार्रवाई की जाएगी. यह विवाद हेरा फेरी 3 की रिलीज को प्रभावित कर सकता है, जिसे लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित हैं. इस मामले में परेश की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.