RBSE 10th 12th board Exam Result: जल्द जारी होने वाले हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट, छात्र ऐसे कर पाएंगे चेक

Published on: 19 May 2025 | Author: Garima Singh
RBSE 10th 12th board Exam Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे.
बोर्ड द्वारा परिणामों की तारीख और समय की आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इस साल लाखों छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया, और अब सभी को अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार हैं.
कब हुई थी RBSE बोर्ड की परीक्षा?
RBSE ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की थीं. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल, 2025 तक संपन्न हुई थीं. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब अपने परिणामों की जांच के लिए तैयार हैं. बोर्ड ने परिणामों को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है.
कैसे चेक कर पाएंगे RBSE के नतीजे?
छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 या 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर, दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं.
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
पिछले साल कब आये थे नतीजे?
पिछले साल RBSE ने 10वीं कक्षा के परिणाम 29 मई 2024 को घोषित किए थे. कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. उत्तीर्ण प्रतिशत 93.03% रहा था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64% और लड़कियों का 93.46% था. वहीं, 12वीं कक्षा के परिणाम 20 मई 2024 को घोषित हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73%, और कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95% छात्र उत्तीर्ण हुए थे.