Sitare Zameen Per: तय तारीख पर रिलीज नहीं होगा आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर, सामने आई बड़ी वजह

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Sitare Zameen Per: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री सावधानी बरत रहा है और अपनी रिलीज की प्लानिंग को फिर से तैयार कर रहा है. मौजूदा राष्ट्रीय भावना को दर्शाते हुए एक कदम उठाते हुए अभिनेता-निर्माता आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है, जो पहले 8 मई को होने वाला था.
तय तारीख पर रिलीज नहीं होगा आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर
यह फैसला 'भूल चूक माफ' के निर्माताओं द्वारा घोषणा किए जाने के तुरंत बाद लिया गया है कि फिलहाल घटनाक्रमों के मद्देनजर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. मिडडे की एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर के प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने कहा 'सीमाओं पर हो रहे घटनाक्रम और देशव्यापी अलर्ट को देखते हुए आमिर ने 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया. उनकी संवेदनाएं हमारे सशस्त्र बलों के बहादुरों के साथ हैं. उन्हें लगता है कि इस समय एकता और संयम के साथ जवाब देना जरूरी है.'
सामने आई बड़ी वजह
फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने ही रिलीज होना था. हमले के कारण ही अभिनेता मुंबई में अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के प्रीमियर में भी शामिल नहीं हो पाए थे, जिसे 25 अप्रैल को फिर से रिलीज किया गया था. 20 जून को रिलीज होने वाली यह फिल्म 2018 की स्पैनिश फिल्म कैंपियोन्स का आधिकारिक रूपांतरण है. यह एक घमंडी बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जिसका जीवन के प्रति दृष्टिकोण तब बदल जाता है जब उसे दिव्यांग बच्चों की एक टीम को प्रशिक्षित करने का काम सौंपा जाता है. सितारे जमीन पर' भी 2007 में रिलीज 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसमें आमिर और दर्शील सफारी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म ने आमिर के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी.