Abhay Deol Video: DJ वाले बाबू बने बॉबी देओल के भाई अभय देओल, ढूंढ लिया पैसे कमाने का नया जरिया?

Published on: 19 May 2025 | Author: Babli Rautela
Abhay Deol DJ: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने अपने फैंस को एक बार फिर हैरान कर दिया है. 49 साल के अभय हाल ही में गुड़गांव के एक हाई-प्रोफाइल नाइट क्लब में डीजे बनकर धमाल मचाते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह धूम्रपान करते हुए और भीड़ को अपनी धुनों पर थिरकाते दिख रहे हैं. नेटिजेंस उनके स्टाइल और आकर्षण की तारीफ करते नहीं थक रहे.
अभय देओल, जो अपनी शानदार एक्टिंग और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ने 16 मई की रात गुड़गांव के नाइट क्लब में डीजे कंसोल संभाला. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने डीजे की भूमिका निभाई. इससे पहले भी वह इसी क्लब में परफॉर्म कर चुके हैं. वायरल वीडियो में अभय का कॉन्फिडेंट लुक और कूल स्टाइल देखने लायक है. उन्होंने भीड़ को अपनी बीट्स से झूमने पर मजबूर कर दिया.
अभय देओल का लुक देख आई तारीफों की बाढ़
वीडियो के रेडिट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने के बाद फैंस ने अभय की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'देओल का ‘डी’ तो डीजे के लिए है!' दूसरे ने कहा, 'वह सचमुच बहुत हॉट हैं.' तीसरे ने उनके स्टाइल की तुलना उनकी फिल्म ‘देव डी’ से करते हुए लिखा, 'वह अपने देव डी अवतार में हैं.' कई लोगों ने उनके लुक्स और एनर्जी को 'बेमिसाल' बताया.
Ariana, what are you doing here 🤤
byu/Odd-Concern4264 inBollyBlindsNGossip
फैंस ने की बॉबी देओल से तुलना
अभय के डीजे अवतार ने फैंस को उनके भाई बॉबी देओल की याद दिला दी. साल 2016 में बॉबी भी दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे बनकर अपनी फिल्म ‘गुप्त’ के गाने बजा चुके हैं. एक यूजर ने मजेदार टिप्पणी की, 'अभय ने लॉर्ड डीजे बॉबी से ट्रेनिंग ली है!' इसने सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की बहस छेड़ दी कि देओल परिवार में डीजे टैलेंट किसका बेहतर है.
अभय देओल अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. ‘ओए लकी! लकी ओए!’, ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘देव डी’, ‘शंघाई’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को खूब सराहा गया. आखिरी बार वह 2023 में नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज ‘ट्रायल बाय फायर’ में नजर आए थे.