Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से हटा लिया गया? जानिए क्या है वजह

Published on: 09 May 2025 | Author: Antima Pal
Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीजर 30 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. 10 दिनों के भीतर ही इसे यूट्यूब से हटा दिया गया. जब आधिकारिक सूत्रों से संपर्क किया तो उन्होंने कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया. दूसरी तरफ से बयान का इंतजार है. बता दें कि 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज होगी.
'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से हटा लिया गया?
बता दें कि 'हाउसफुल 5' का टीजर 30 अप्रैल को लॉन्च किया गया था और अक्षय कुमार के फैंस उन्हें उस किरदार में वापस देखकर रोमांचित थे जो अभिनेता और उनके सुपरस्टारडम का सबूत है. तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि नेटिजेंस ने देखा कि आज सुबह यूट्यूब पर टीजर पर उपलब्ध नहीं था.
'हाउसफुल 5' कानूनी मुसीबत में?
जब जूम ने नेटिजेंस के दावों की प्रामाणिकता की पुष्टि की, तो यूट्यूब पर एक संदेश दिखाई दिया, जिसमें लिखा था- 'मोफ्यूजन स्टूडियो द्वारा कॉपीराइट दावे के कारण यह वीडियो अब उपलब्ध नहीं है.' आधिकारिक स्रोतों द्वारा दावा किए गए तकनीकी गड़बड़ को जल्द ही हल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि अभी इन सभी चीजों पर मोफ्यूजन के बयान का इंतजार है.
'हाउसफुल 5' के बारे में
हाउसफुल 5 में बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर शामिल हैं. 'हाउसफुल 5' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है. अक्षय कुमार की इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए फैंस 6 जून का इंतजार कर रहे है.