पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अब क्या होगा अगला कदम, PM मोदी की तीनों सैन्य प्रमुखों संग हाई लेवल मीटिंग खत्म

Published on: 09 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान से जारी टेंशन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ हाई लेवल बैठक की. तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ इस बैठक में CDS अजित डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
देश की सुरक्षा पर चर्चा
यह बैठक राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के बीच हो रही है. सूत्रों के अनुसार, सैन्य आधुनिकीकरण, क्षेत्रीय स्थिरता और रक्षा रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श इस बैठक का मुख्य एजेंडा है. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, "यह एक नियमित समीक्षा बैठक है, जिसमें सैन्य और सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/Uznn3LSHlj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बैठक भारत की सैन्य रणनीति को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सैन्य और सरकार के बीच इस तरह की समन्वित चर्चाएं देश की रक्षा क्षमताओं को नए आयाम प्रदान करेंगी.