'भारत के साथ पूर्ण युद्ध के अलावा कोई विकल्प नहीं', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया उकसावे वाला बयान

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक भड़काऊ और उकसावे वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के पास भारत के साथ "पूर्ण युद्ध" के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है.
365 न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में जब ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, "हमारे पास अब कोई और रास्ता नहीं है. हमें उन्हें उसी भाषा में जवाब देना होगा." जब एंकर ने पूछा, "तो क्या युद्ध हमारे दरवाजे पर है?", इस पर आसिफ ने जवाब दिया, "बिलकुल, इसमें कोई शक नहीं होना चाहि."
पहले कहा था युद्ध से बचना चाहते हैं, अब बदल गए सुर
गुरुवार रात को पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों से पहले, बुधवार को CNN को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान इस संघर्ष को पूर्ण युद्ध में बदलने से बचना चाहता है. उन्होंने कहा था, "इस टकराव के पूर्ण युद्ध में बदलने की संभावना है, लेकिन हम इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं."
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पंजाब में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले की नाकाम कोशिश की.
तुर्की के ड्रोन और मिसाइलों से हमला, भारत ने किया नाकाम
गुरुवार रात को पाकिस्तान ने तुर्की से मिले 300 से 400 ड्रोन और आठ मिसाइलों की मदद से जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर और अन्य शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को समय रहते निष्क्रिय कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय ड्रोन ने पाकिस्तान के चार वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया और एक रडार प्रणाली को पूरी तरह नष्ट कर दिया.