युद्ध के माहौल के बीच ड्रैगन की खुली पोल! पाकिस्तान ने माना कि उसने भारत के खिलाफ इस्तेमाल की चीनी PL-15 मिसाइल

Published on: 09 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
पाकिस्तान वायु सेना ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि उसने बुधवार को भारत के खिलाफ चीनी PL-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया. यह पहली बार है जब इस मिसाइल का किसी भी देश द्वारा युद्ध में वास्तविक उपयोग किया गया है. इससे पहले यह मिसाइल केवल प्रदर्शन और परीक्षणों तक सीमित थी.
गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर और बठिंडा जिलों में जो मिसाइल के टुकड़े मिले थे, उन्हें लेकर पहले से आशंका थी कि वे PL-15 के हो सकते हैं. अब पाकिस्तान की स्वीकृति से यह स्पष्ट हो गया है कि वही मिसाइल इस्तेमाल की गई थी. भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
क्या है PL-15 मिसाइल?
PL-15 एक लंबी दूरी की रडार-निर्देशित एयर-टू-एयर मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 200 किलोमीटर से अधिक मानी जाती है. इसे चीन ने विकसित किया है और यह दुश्मन के लड़ाकू विमानों के लिए गंभीर खतरा मानी जाती है. इसकी तुलना भारत की DRDO द्वारा विकसित अस्त्र मिसाइल से की जाती है.
रक्षा विशेषज्ञों की नजर में PL-15 की अहमियत
रक्षा विश्लेषक संदीप उन्नीथन के अनुसार, यह मिसाइल हाल ही में पाकिस्तान को चीन से प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, "यह मिसाइल पहली बार खुले तौर पर सामने आई है और इसका उपयोग अब हो चुका है. भारतीय वैज्ञानिक इस मिसाइल की विशेषताओं का गहन अध्ययन कर रहे हैं."
अमेरिका की बढ़ी चिंता, PL-15 बना चर्चा का विषय
PL-15 की बढ़ती क्षमता और पहुंच को लेकर अमेरिका भी सतर्क हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मिसाइल अमेरिका के लिए भी भविष्य में चुनौती बन सकती है. यही कारण है कि अमेरिका अब AIM-260 नामक एक उन्नत मिसाइल प्रणाली विकसित कर रहा है, ताकि PL-15 जैसी मिसाइलों का मुकाबला किया जा सके.