'हेरा फेरी 3' से किनारा करने पर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना! अब क्या करेंगे 'बाबू भैया'

Published on: 20 May 2025 | Author: Antima Pal
Hera Pheri 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने को-स्टार परेश रावल के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस 'हेरा फेरी 3' से अचानक बाहर होने के कारण भेजा गया है.
अक्षय कुमार ने परेश रावल पर लगाया 25 करोड़ का जुर्माना!
अक्षय का आरोप है कि परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक प्रोजेक्ट छोड़ दिया. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. 'हेरा फेरी 3' बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था.
फिल्म से अचानक बाहर होना फैंस के लिए शॉकिंग
परेश रावल का बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है. कुछ समय पहले परेश ने फिल्म से बाहर होने की घोषणा की थी, जिसके पीछे पहले क्रिएटिव मतभेद की बात सामने आई थी. हालांकि उन्होंने बाद में ट्वीट कर साफ किया था कि उनका प्रियदर्शन के साथ कोई विवाद नहीं है. फिर भी उनका फिल्म से अचानक बाहर होना सभी के लिए चौंकाने वाला था.
मजेदार प्रोमो भी कर लिया गया था शूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए काफी मेहनत की थी. उन्होंने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ पुराने मतभेद सुलझाए और मूल तिकड़ी को एकजुट किया. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, जिसमें एक मजेदार प्रोमो भी शूट किया गया था. ऐसे में परेश का बाहर होना प्रोडक्शन हाउस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नोटिस में दावा किया गया है कि परेश को उनकी मौजूदा मार्केट वैल्यू से ज्यादा रकम ऑफर की गई थी.
'नो परेश, नो हेरा फेरी' जैसे ट्रेंड्स सोशल मीडिया पर वायरल
फैंस इस खबर से निराश हैं और सोशल मीडिया पर 'नो परेश, नो हेरा फेरी' जैसे ट्रेंड्स चल रहे हैं. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अक्षय और परेश के बीच सुलह हो जाए और यह तिकड़ी फिर से स्क्रीन पर जादू बिखेरे. इस मामले में आगे क्या होता है, यह देखना बाकी है. हालांकि इस मामले में अभी तक मेकर्स और अक्षय कुमार की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.