इंग्लैंड दौरे पर भारत की कप्तानी करना चाहते थे रोहित शर्मा, सेलेक्टर्स ने संन्यास के लिए मजबूर!

Published on: 20 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने जा रही है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के लिए काफी अहम मानी जा रही है. इस दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी किसी नए चेहरे के हाथ में होगी, क्योंकि 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला रोहित का निजी नहीं बल्कि एक मजबूरी का नतीजा था.
मीडिया रिपोर्ट्स, खासकर स्काई स्पोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा का इरादा था कि वे इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनें और सीरीज़ के बीच में संन्यास लें, जैसा कि साल 2014 में एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. धोनी ने सीरीज़ के दौरान ही कप्तानी छोड़कर इसे विराट कोहली को सौंपा था. रोहित भी इसी रास्ते पर चलना चाहते थे ताकि वे मैदान पर आखिरी बार अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेलकर विदाई ले सकें.
चयनकर्ताओं ने कप्तानी से किया इनकार
हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की इस योजना को स्वीकार नहीं किया. उनका मानना था कि पूरे दौरे में एक ही कप्तान होना टीम की स्थिरता और प्रदर्शन के लिए ज़रूरी है. चयनकर्ताओं ने रोहित को टीम में शामिल करने का प्रस्ताव तो दिया, लेकिन कप्तानी के बिना. रोहित ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और फिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया.
कोहली भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी इस बार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिससे टीम में दो बड़े नामों की गैरहाज़िरी साफ नज़र आएगी.
अगला टेस्ट कप्तान कौन?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टीम की अगली कमान किसे सौंपी जाएगी. स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस दौड़ से बाहर कर लिया है क्योंकि वह पांचों टेस्ट खेलने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि, चयनकर्ताओं में भी इस मुद्दे पर एकमत नहीं है. एक चयनकर्ता का मानना है कि शुभमन गिल अभी टेस्ट टीम में पक्की जगह नहीं बना पाए हैं, इसलिए उन्हें उप-कप्तान की भूमिका में देखा जाना चाहिए.