Papua New Guinea earthquake: पापुआ न्यू गिनी में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.23 मापी गई तीव्रता

Published on: 20 May 2025 | Author: Garima Singh
Papua New Guinea earthquake 2025: पापुआ न्यू गिनी के अंगोरम क्षेत्र में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप 2025-05-20 को 15:05:59 GMT (भारतीय समयानुसार रात 8:35 बजे) पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई.
USGS के अनुसार, भूकंप का केंद्र अंगोरम से 111 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में, 3.50 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 144.90 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. इसकी गहराई 53 किलोमीटर दर्ज की गई. यह क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जहां भूकंपीय गतिविधियां आम हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में किसी जनहानि या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है.
सुनामी का कोई खतरा नहीं
अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने स्पष्ट किया कि इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और नुकसान का आकलन कर रहा है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “झटके तेज थे, लेकिन अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं दिखा.”