IPL 2025: बारिश की वजह से अब नहीं धुलेगा एक भी मैच! BCCI ने बनाया ये जबरदस्त प्लान

Published on: 20 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में बारिश के कारण होने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस बार बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों को पूरा करने के लिए एक नया नियम लागू किया गया है, जो क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आया है. BCCI ने IPL 2025 के लिए एक अहम फैसला लिया है. अब अगर बारिश या किसी अन्य वजह से कोई मैच रुकता है, तो उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
पहले जहां बारिश के बाद केवल 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 2 घंटे (120 मिनट) कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब बारिश की वजह से कोई भी मैच आसानी से रद्द नहीं होगा, और फैंस को पूरा खेल देखने का मौका मिलेगा. यह नियम 20 मई 2025 से लागू हो चुका है, और अब सभी IPL मैचों में इसे फॉलो किया जाएगा. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बारिश के कारण होने वाली रुकावटों से खेल का रोमांच कम न हो.
पहले बारिश ने बिगाड़ा था खेल
IPL के पिछले कुछ सीज़न में बारिश ने कई बार खेल को प्रभावित किया है. साल 2023 में तो फाइनल मुकाबला भी बारिश की वजह से रिजर्व डे पर खेला गया था. वहीं, 2024 में कई लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे, जिसके कारण टीमें और फैंस दोनों को निराशा हुई. इस बार मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए BCCI ने पहले से ही तैयारी कर ली है ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने.
कैसे काम करेगा यह नया नियम?
नए नियम के तहत, अगर बारिश की वजह से मैच रुकता है, तो पहले 2 घंटे का अतिरिक्त समय इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान अगर 5 ओवर का खेल भी हो पाता है, तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) मेथड के आधार पर नतीजा निकाला जा सकता है. अगर 2 घंटे के बाद भी खेल शुरू नहीं हो पाता, तभी मैच को रद्द किया जाएगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा. यह नियम लीग स्टेज के लिए लागू होगा, जबकि प्लेऑफ में पहले से ही 120 मिनट का अतिरिक्त समय मौजूद था.