Operation Sindoor: ‘शांति ही एकमात्र रास्ता है’, ऑपरेशन सिंदूर के बीच आलिया भट्ट की मां ने की ये मांग, पोस्ट वायरल

Published on: 10 May 2025 | Author: Babli Rautela
Soni Razdan On Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, दिग्गज एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शांति की वकालत करते हुए एक याचिका का समर्थन किया है. 9 मई 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, सोनी ने 'भारत, पाकिस्तान: शत्रुता रोकें' शीर्षक वाली याचिका को साझा किया, जिसमें दोनों देशों से आक्रामकता रोकने और शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाने की अपील की गई है. इस कदम ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है.
सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'सबसे ऊपर - शांति. याचिका पर हस्ताक्षर करें. बायो में लिंक.' याचिका, जो शांति कार्यकर्ताओं और नागरिकों द्वारा शुरू की गई है, भारत और पाकिस्तान की सरकारों से युद्धविराम और बातचीत को प्राथमिकता देने का आग्रह करती है. 10 मई 2025 तक, इस याचिका पर 4,346 हस्ताक्षर हो चुके थे.
सोनी राजदान ने शत्रुता रोकने अपील की
सोनी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पहले भी कहा था, 'इस त्रासदी से दिल टूट गया. हमें आतंक को जीतने नहीं देना चाहिए. हमें मानवता में विश्वास को डगमगाने नहीं देना चाहिए. आइए एकजुट होकर खड़े हों और इस राजनीतिक और धार्मिक उन्माद में न फंसें.'
याचिका में शांति कार्यकर्ताओं ने हिंसक उग्रवाद और आतंकवाद की कड़ी निंदा की है. इसमें लिखा है, 'हम विशेष रूप से निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाने की निंदा करते हैं, चाहे वह किसी भी कारण से हो, जिसमें राजनीतिक उद्देश्य शामिल हों. शांति के लिए इस हिंसा के चक्र को तोड़ना जरूरी है. सांप्रदायिक और धार्मिक राजनीति, जिसे मीडिया और सोशल मीडिया बढ़ावा देते हैं, युद्ध की सहमति का भ्रम पैदा करती है.'
भारत-पाकिस्तान तनाव
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया. इसके जवाब में, भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस कार्रवाई को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया ताकि कोई नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना प्रभावित न हो.