फौजियों पर ढाबे के बाहर लोगों ने बरसाए फूल, भारत-पाक जंग के बीच आया वीडियो ऑफ द डे

Published on: 10 May 2025 | Author: Antima Pal
Viral Video: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन को लेकर हर किसी की नींद उड़ी हुई है. एक तरफ जहां पाकिस्तान के फैलाए जा रहे खोखले दावे सामने आ रहे है, तो दूसरी तरफ भारत के लोग अपने भारतीय जवानों को सलाम कर रहे हैं. हाल ही में इस माहौल क बीच हापुड से एक ऐसा शानदार वीडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Goosebumps—
During the India-Pakistan war, when brave soldiers standing firm for the defense of the country stopped at a hotel in Hapur, Uttar Pradesh for a meal, the scene there was nothing short of a celebration!
-people saw their soldiers, emotions overflowed, greeted them… pic.twitter.com/RlrTD63L5e
— vedika (@vedikabaisa) May 10, 2025
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके भारतीय जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और जनता ने इन सभी भारतीय जवानों के सामने भारत माता की जय के नारे लगाए है.
भारत-पाक जंग के बीच आया वीडियो ऑफ द डे
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके भारतीय जवानों को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और जनता ने इन सभी भारतीय जवानों के सामने भारत माता की जय के नारे लगाए है. इतना ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों ने इंडियन आर्मी के लिए तालियां बजाना शुरू कर दिया. साथ ही लोग फौजियों को पानी की बोतल भी देते हैं. इंडियन आर्मी के जवानों से लोग बहुत ही सम्मान के साथ उनसे हाथ मिलाते हैं.
फौजियों पर ढाबे के बाहर लोगों ने बरसाए फूल
जी हां इस समय हर भारतीय नागिरक का फर्ज है कि वह अपनी सेना के लिए साथ खड़ा हो और उनकी हौसला बढ़ाएं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ रही है. इस वीडियो को देश की जनता इतना पसंद कर रही है कि अब तक वीडियो के चालीस हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और पोस्ट पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.