ड्रोन हमलों से बचने के लिए फोन लोकेशन करनी होगी बंद! कहीं आप तो नहीं पड़ गए चक्कर में

Published on: 10 May 2025 | Author: Shilpa Srivastava
Turn Off Phone Location To Avoid Drone Attacks: सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक और एक्स पर फर्जी मैसेजेज तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन के निशाने से बचने के लिए अपने स्मार्टफोन पर जीपीएस या लोकेशन सेटिंग बंद करने को कहा है.
फर्जी मैसेज में कहा गया है कि अगर आपके फोन की लोकेशन ऑन है, तो दुश्मन के ड्रोन पता लगा सकते हैं कि ज्यादा लोग कहां है जिससे उन्हें हमला करने में आसानी हो. इसे लेकर यह भी दावा किया गया है कि यह चेतावनी सरकार द्वारा भेजे गए आधिकारिक ईमेल से आई है.
सरकार ने वास्तव में क्या कहा:
भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें PIB ने साफतौर पर कहा है कि सरकार ने ड्रोन के खतरे के कारण लोगों को फोन लोकेशन बंद करने के लिए नहीं कहा है. इस तरह की कोई भी सलाह जारी नहीं की गई है.
PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक बताया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मैसेज पर विश्वास न करें और न ही इन्हें फॉरवर्ड करें. ऐसा करने से लोगों में दहशत फैल सकती है और भ्रम फैल सकता है.
बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए:
-
जब तक कोई मैसेज आधिकारिक सोर्स से न आए तब तक उसे फॉरवर्ड न करें.
-
सही अपडेट के लिए PIB Fact Check, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय जैसे विश्वसनीय सरकारी हैंडल को फॉलो करें.
-
साइबर क्राइम या फैक्ट चेक करने वाली वेबसाइटों पर फर्जी मैसेजेज रिपोर्ट करें.
-
शेयर करने से पहले हमेशा सोचें और सुरक्षित रहें.