'मेरा दिमाग खराब हो गया था, मेरा परिवार जम्मू में है', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस एक्टर ने भारतीय सेना को दिया धन्यवाद

Published on: 09 May 2025 | Author: Babli Rautela
Aly Goni Family In Jammu: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्थिति को कंट्रोल में लिया. इस बीच, जम्मू से ताल्लुक रखने वाले मशहूर टेलीविजन एक्टर एली गोनी और कॉमेडियन समय रैना ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता और राहत व्यक्त की, साथ ही भारतीय वायुसेना की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.
पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान और गुजरात में स्थित प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारतीय सशस्त्र बलों ने इन खतरों को तुरंत बेअसर कर दिया. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किए गए, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा. प्राधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और किसी भी नागरिक हताहत की खबर नहीं है.
एली गोनी की भावुक अपील
विदेश में शूटिंग कर रहे एक्टर एली गोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा, 'मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूँ और मेरा परिवार जम्मू में है. मैं यहाँ बहुत परेशान था... भगवान का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं. भारतीय वायुसेना को धन्यवाद'
I am out of India shooting and My family is in Jammu I was so mind F**Cked here.. thank god everyone is safe.. Thanks to our IAF 🙏🏽❤️ 🇮🇳
— Aly Goni (@AlyGoni) May 8, 2025
‘ये है मोहब्बतें’ और ‘बिग बॉस 14’ जैसे शो से फेम पाने वाले एली ने अपने फैंस से जम्मू के लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की. उनकी इस पोस्ट को उनके फैंस ने खूब सराहा और भारतीय सेना के लिए आभार व्यक्त किया.
समय रैना की मार्मिक पोस्ट
जम्मू में जन्मे कॉमेडियन समय रैना ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे गुड नाइट कहने के लिए फोन किया. उनकी शांत आवाज ने मुझे चिंता छोड़कर सोने की हिम्मत दी. भारतीय सशस्त्र बलों ने सब कुछ नियंत्रित कर लिया है.'

समय ने आगे कहा, 'मुंबई में अपने घर की लाइटें बंद करते समय मैंने पड़ोसी के घर की जलती रोशनी देखी. मुझे नहीं पता कि उनका परिवार भी जम्मू में है या नहीं, शायद वह किसी सैनिक का बेटा है, जो अपने पिता की सुबह की कॉल का इंतजार कर रहा है.'