PSL X in Dubai: पाकिस्तान से मुस्लिम देश भी काट रहे कन्नी, UAE PSL अपने यहां कराने का तोड़ेगा सपना

Published on: 09 May 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के बचे हुए मुकाबलों के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बड़ा झटका लग सकता है. पाकिस्तान ने हाल ही में ऐलान किया था कि PSL 10 के आखिरी आठ मैच जो रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होने थे, अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए जाएंगे. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि यूएई क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुरक्षा कारणों के चलते इन मैचों की मेज़बानी से इंकार करने का मन बना लिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यूएई ने PSL जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी को लेकर चिंता जताई है. एक सूत्र के अनुसार, यूएई की विविध आबादी, खासकर दक्षिण एशियाई समुदाय, क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी है, लेकिन मौजूदा हालात में PSL का आयोजन यहां सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में सुरक्षा और सांप्रदायिक शांति को देखते हुए ECB इसे अनुमति देने से पीछे हट सकता है.
BCCI से संबंध नहीं बिगाड़ना चाहता यूएई
यूएई का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के साथ काफी मजबूत रिश्ता रहा है. IPL के कई सीज़न, टी20 वर्ल्ड कप 2021 और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स यूएई में हो चुके हैं. दुबई में ICC का मुख्यालय भी है और भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी में यूएई की अहम भूमिका रही है. ऐसे में PSL की मेज़बानी से UAE यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह PCB का पक्ष ले रहा है.
सुरक्षा हालात बिगड़ने की आशंका
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई कार्रवाई से हालात और बिगड़ गए हैं. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस पूरी स्थिति ने दोनों देशों के बीच तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, जो क्रिकेट जैसे आयोजनों को भी प्रभावित कर रहा है.