भारत-पाकिस्तान जंग के बीच बड़ी राहत लेकर आया व्हाइट हाउस का बयान, जानें क्या बोलीं सचिव कैरोलिन लेविट

Published on: 09 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए अमेरिका ने अपनी मध्यस्थता की कोशिशें तेज कर दी हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
अमेरिका की मध्यस्थता में रुबियो की अहम भूमिका
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया, "यह ऐसा मुद्दा है जिसमें विदेश मंत्री और अब हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मार्को रुबियो, भी शामिल हैं." उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो. लेविट ने आगे कहा, "राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया है कि वह इस तनाव को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ तनाव में हैं, यह स्थिति राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यकाल से बहुत पहले की है."
#WATCH | Washington, DC | On US efforts to mediate in the India-Pakistan conflict, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, "This is something that the Secretary of State and now our NSA as well, Marco Rubio, has been involved in. The President has expressed that he… pic.twitter.com/NL55jSFyIM
— ANI (@ANI) May 9, 2025
दोनों देशों के नेताओं से ट्रम्प की अच्छी साख
लेविट ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प का भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छा रिश्ता है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं.
वैश्विक शांति के लिए जरूरी कदम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव न केवल दक्षिण एशिया, बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी चुनौती बना हुआ है. अमेरिका की यह पहल दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकती है.