भारत ने किया मिसाइल अटैक, तबाह हुए पाकिस्तान के 3 सैन्य ठिकाने, पाक आर्मी का बड़ा दावा

Published on: 10 May 2025 | Author: Gyanendra Tiwari
India countered drone attacks on Pakistan: पाकिस्तान ने दावा किया है कि शनिवार की सुबह भारत ने उसके तीन अहम एयरबेस—नूर खान, शोरकोट और मुरिद—पर मिसाइल हमले किए. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, उसकी एयर डिफेंस प्रणाली ने इन मिसाइलों को समय पर रोककर निष्क्रिय कर दिया, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
हमलों के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया. इसे तनाव के और बढ़ने का संकेत माना जा रहा है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपने सैन्य ड्रोन को छिपाने के लिए आम यात्री विमानों का इस्तेमाल कर रहा है, जो हाल के दिनों में सीमा पर ज्यादा सक्रिय हुए हैं.
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने उसके तीन अहम वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर जैसे बड़े शहरों में जोरदार धमाके हुए, जिनकी आवाज़ काफी दूर तक सुनाई दी. इन धमाकों से घबराकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस के पास एक बड़ा धमाका हुआ. वहीं, पंजाब प्रांत के झंग जिले में मौजूद शोरकोट के रफीकी एयरबेस के नजदीक भी विस्फोट की खबर सामने आई है. इसके अलावा, चकवाल जिले में स्थित मुरीद एयरबेस के पास भी धमाके की सूचना मिली है.
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि ये हमले भारत की ओर से किए गए हैं, जबकि भारत की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
पाकिस्तान ने किया था ड्रोन अटैक
शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए थे. इसके अलावा, पाकिस्तान ने छह बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते इंटरसेप्ट कर लिया.
पहले भी भारत ने गिराए थे सैकड़ों पाकिस्तानी ड्रोन
गुरुवार की रात भारत ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए 300 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए थे. यह ड्रोन हमले भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 36 अलग-अलग स्थानों पर किए गए थे. पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य घायल भी हुए थे. सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान से सटे सभी राज्यों में ब्लैकआउट कर दिया गया था.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह से सतर्क हैं और हर हवाई खतरे पर पैनी निगाह रखी जा रही है.